दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’
City24news@दीपिका
मुंबई। 1 मई को रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ लोगो के मन को खूब भा रही है । भंसाली ने इसे ott प्लैटफ़ार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया है। इसके 8 एपिसोड है। संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से सोशल मीडिया पर बज़ में बनी हुई है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, फरदीन खान सहित कई सितारे हैं।वहीं, मेल कास्ट में शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। शेखर सुमन के कैरेक्टर ‘जुल्फीकार’ और अध्ययन सुमन के कैरेक्टर का नाम ‘जोरावर’ है। भंसाली के दिमाग में पिछले 18 साल से ‘हीरामंडी’ का आइडिया था। यही वजह है कि उनके दिमाग में पाकिस्तानी स्टार्स फवाद खान, माहिरा खान और इमरान अब्बास को कास्ट करने का भी विचार था। इसके अलावा वो रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी को भी कास्ट करना चाहते थे। खैर। अब वो इन कलाकारों के साथ आपके सामने हाजिर हैं। फिल्म की कहानी ब्रिटिशकाल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ रही होती हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर यह कितने बजे रिलीज होगी। हाल ही में ‘हीरामंडी’ का गाना ‘आजादी’ रिलीज किया गया। ये गाना हीरामंडी से निकाले जाने या उस जगह के छिनने के तवायफों के दर्द को दिखाता है। इसके पहले ‘तिलस्मी बाहें’ और ‘सकल बन’ रिलीज हुआ था, जिसे पब्लिक ने काफी पसंद किया।