नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक कर रहे अशोक वर्मा
नशे का हो संहार: हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो दे रहा सुविचार
चिट्टा है काली नागिनी इसके दंश से बचो- डॉ अशोक कुमार वर्मा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखड़ी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए हरियाणा के अलग अलग शहरों में जाकर यह कार्य कर रहे हैं। इस कड़ी में आज वे फरीदाबाद से बल्लबगढ़ होते हुए दुर्गा कॉलोनी सरूरपुर पहुंचे और बीएमडी कान्वेंट स्कूल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 118 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान के प्राचार्य डॉ सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें विद्यालय की मुख्याध्यापिका शैली शर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों और 12 शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आरम्भ से लेकर अंत तक नशे की कहानी बताते हुए कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में शौंक बनकर आता है और उसे यह ज्ञात नहीं रहता कि कब यह शौंक उसके जीवन के लिए शोक बन जाता है। कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि वह नशेड़ी कहलाए लेकिन बार बार नशे का सेवन करने से यह उसके व्यवहार का अंग बन जाता है और वह चाहकर भी नहीं छोड़ पाता। उसे पता नहीं लगता कि कब वह नशेड़ी बन गया। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि इस अधिनियम के अनुसार प्रतिबंधित नशे रखना, सेवन करना, क्रय विक्रय करना, खेती करना, निर्माण करना और ऐसे कार्यों में सहायता करना दंडनीय अपराध हैं। उन्होंने बताया कि यदि प्रतिबंधित नशे मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छे होते तो सरकार इसके लिए लाइसेंस देकर बिक्री के लिए खुला कर देती लेकिन नहीं किया क्योंकि ये नशे मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक भयंकर हैं। उन्होंने ब्यूरो द्वारा बनाए गए गाने “म्हारा हरियाणा नशा तै बचा कै राखियों न यो चिट्टा खा जागा, यह है काली नागिनी” यूट्यूब पर दिखाया। लगभग 2 घण्टे चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संवाद से जोड़कर रखा और उनकी रूचि को बनाकर उनके ज्ञान का वर्धन किया गया। डॉ वर्मा ने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त रूप से नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की सुचना देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा छोड़ने के लिए प्रत्येक ज़िले के नागरिक अस्पताल में निशुल्क उपचार है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई। विद्यालय के शिक्षकों ने डॉ वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
——-