यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल। बस स्टैंड चौक पर यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की जागरूक किया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलाई गई।
जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने बताया कि अभिभावक 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों को बाइक चलाने के न दें। इससे आपके बच्चों व दूसरे वाहन चालकों को खतरा रहता है। ड्राइविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरूर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जाने पर जिंदगी को बचाते है। दुपहिया, ऑटो, कार गाड़ी, भारी वाहन अपनी निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं।