उच्चत में दस किसानों के ट्युवैलों से एल्यूमीनियम के पाइप चोरी
-चोरी की बढती घटनाओं ने किसान चिंतित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |पुलिस प्रशासन किसानों के कृषि उपकरण चोरी होने का घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रहा है। बीते समय क्षेत्र में अनेक किसान के कृषि उपकरण चोरी हुए थे जिनमें संलिप्त चोरों का कोई सुराग नहीं पाया ओर ना ही चोरी हुए सामान का मालुम हुआ। कनीना सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक करीब दस किसानों के एल्युमीनियम के पाइप अज्ञात चोरी कर ले गए। जिससे किसानों में रोष बढ रहा है। इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में रिषीराज ने बताया कि बव्वा का निवासी है तथा उच्चत में बिसवेदार है। जहां उसके ट्यूवैल से एल्युमीनियम के 11 पाइप अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं उनके पडौस के किसान लीलाराम के 10 पाइप, बिरेंद्र सिहोर के 4, रामानंद सिहोर के 10, अशोक बहाला के 5, रामकिशन बहाला के 5, भूपेंद्र के 6, उमेद बहाला के 6, यशवंत सिहोर के 3, सतनारायण का एक व छाजुराम के पाइप चोरी हो गए। उन्होंने कहा कि लगातार बढती चोरी की घटनाओं से किसान चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों का सुराग लगाकर पाइप बरामद करने की गुहार लगाई है।