किसानों के लिए भोजावास में कृषि मेले का आयोजन आज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-अटेली रोड स्थित गांव भोजावास में आज बृहस्पतिवार,16 जनवरी को किसान संगोष्ठि व कृषि मेले का आयोजन किया जायेगा। सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली इस संगोष्ठि व मेले के मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रमुख डाॅ राकेश कुमार होगें तथा अध्यक्षता पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जयप्रकाश यादव की रहेगी। उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय कुमार यादव ने बताया कि कृषि मेले में कृषि सम्ंबधी 25 स्टाॅल लगाई जाएगीं। जिसमें किसानों को उन्नत किस्म के बीज, तकनीकी जानकारी सहित कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा कृषि विशेषज्ञ,पशुपालन सहित बागवानी से जुडे विशेषज्ञ किसानों को सरकारी योंजनाओं इत्यादि की नयी जानकारी देगें।