राव इंद्रजीत सिंह व चौ.धर्मबीर सिंह के आश्वासन के बाद मंगलवार से ग्रामीणों का धरना समाप्त
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बागोत के बीच वाहनों के लिए एंट्री-एगिजट कट छोडने की मांग को लेकर सेहलंग-बागोत के मध्य पिछले 14 माह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों को गुरुग्राम लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह तथा भिवानी-महेंद्रगढ के उम्मीद्वार चौ.धर्मबीर सिंह के कट बनवाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है। धरना समाप्त होने के बाद ग्रामीणों तथा जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जनप्रतिनिधि सोमवार को सेहलंग व कनीना में नुक्कड सभाओं को सम्बोंधित कर रहे थे। धरना संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने धरने के 428वें दिन उनसे मुलाकात की। राव इंद्रजीत सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने का ऐलान कर दिया। मंगलवार से काई भी ग्रामीण धरना स्थल पर नहीं पंहुचा।