प्रशासन गांव पहुंचा: ढाणी किशनलाल में रात्रि प्रवास कर सुनी ग्रामीणों की फरियाद

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव ढाणी किशनलाल में रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना।
रात्रि प्रवास का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद को बढ़ाना था। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जमीनी स्तर की जरूरतों को समझने में मदद मिलती है और समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता के बारे में बताया।
ग्रामीणों ने पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, बीडीपीओ अमित कुमार, एसडीओ कृषि सुभाष चंद्र सहित कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।