अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. अशोक खेमका ने किया जिला की अनाजमंडियों का दौरा

0

मंडियों में गेहूं की आवक व उठान कार्यों व प्रबंधों का किया निरीक्षण
खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह|अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग हरियाणा डा अशोक खेमका ने शुक्रवार को जिला की अनाज मंडियों में पहुंचकर रबी फसलों की खरीद कार्यों व प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। एसीएस ने इस अवसर पर जिला प्रशासन, मार्केटिंग विभाग व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाजमंडियों से उठान कार्य में तेजी लाई जाए तथा संबंधित एजेंसियां किसानों की फसलों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडियों में गेहूं की आवक व उठान कार्यों व प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। रबी सीजन के तहत इस समय मंडियों में गेहूं व सरसों की आवक जोरों पर है। जिला प्रशासन ने मंडियों व खरीद केंद्रों में हर प्रकार की बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस दौरान किसानों व आढ़तियों ने उनके समक्ष जो भी समस्याएं रखी, उनके समाधान के लिए संंबंधित एसडीएम व मार्केट कमेटी के सचिवों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।  

 डा. अशोक खेमका अपने नूंह जिला के दौरे के दौरान सबसे पहले अनाजमंडी तावड़ू पहुंचे और वहां पर सभी खरीद कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मंडी में फसलों की आवक, खरीद व उठान कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंडियों में सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थाओं व प्रबंधों को निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समाधान किया। इसके बाद उन्होंने नूंह अनाजमंडी का दौरा किया और जिला प्रशासन व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों की बैठक लेकर खरीद कार्य संबंधी सभी प्रबंधों की समीक्षा की और आढ़तियों की समस्याएं सुन उनका जल्द समाधान करने केे निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अनाजमंडी पुन्हाना, पिनगवां व फिरोजपुर झिरका का भी दौरा किया और खरीद कार्यों व मंडियों में सभी जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डा अशोक खेमका ने कहा कि मंडी में गेहूं व सरसों की आवक सुचारू रूप से जारी है। आवक के साथ ही फसलों की खरीद की जा रही है, जिसके उपरांत फसलों का उठान भी सुचारू रूप से किया जा रहा है। बेहतरीन तालमेल के साथ फसलों की खरीद की जा रही है। इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम पुन्हाना लक्ष्मीनारायण, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, डीएफएससी महेश यादव व मार्केट कमेटी के सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *