डेयरी संचालकों द्वारा सड़क पर छोड़े जाने वाले गोवंश को पकड़ने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान: अजय कुमार

0

City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। डीसी अजय कुमार ने जिला में बेसहारा पशुओं एवं गौवंश की तस्करी की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विशेष गाय संरक्षण टास्क फोर्स की  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसी ने कहा कि जिला में डेयरी संचालकों द्वारा सड़क पर छोड़े जाने वाले गोवंश को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
डीसी अजय कुमार ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करने उपरांत नए विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने घायल पशुओं के उपचार व गोवंश को नजदीकी गौशाला में पहुँचाने के लिए
आधुनिक एम्बुलेंस की उपलब्धता के विषय पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस संदर्भ में सीएसआर फण्ड के लिए कॉरपोरेट संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से जिला में आवारा कुत्तों के टीकाकरण को लेकर भी जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि जिला में डॉग बाइट घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। ऐसे में नगर निगम को अपने अभियान को ओर गति देनी होगी। इस दौरान बैठक में जिला की विभिन्न गौशालाओं में सुविधाओं में बढ़ोतरी व अन्य विषयों को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई।
बैठक में हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य पूरन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गोवंश के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम  उठाए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर प्रदेशभर में गौ-चरान की जितनी भूमि है, उसे चिह्नित किया जाएगा और इस भूमि को जो पंचायतें ठेके पर देती हैं, अब उस पैसे का उपयोग गौशालाओं की गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने  गत माह पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह में गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की। इसके साथ ही गोवंश पकड़ने के लिए नंदी के 800 रुपए, गाय के 600 रुपए व बछड़ा के लिए 300 रुपए की दी जाने वाला अनुदान राशि और शैड निर्माण अनुदान वितरण योजना का शुभारंभ भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed