कनीना के लालगिरी आश्रम में विशाल स्वास्थ जांच शिविर व रक्तदान शिवर का आयोजन 9 को किया जायेगा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | रविवार 9 फरवरी को कनीना के लालगिरी आश्रम में विशाल चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पूर्व पार्षद मोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में हृद्य रोग, मस्तिस्क रोग, ईएनटी सहित बीपी-शूगर की जांच की जाएगी। बाबा लालगिरी सोसायटी की ओर से सुबह 10 से दो बजे तक आयोजित इस शिवर की तैयारियां जारी है जिसमें विशेषज्ञ मरीजों की जांच कर दवा वितरित करेगें ओर विभिन्न बिमारियों से बचाव के लिए परामर्श भी देगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिवर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वास्थ विभाग एवं जिला रैडक्राॅस सोसायटी के अधिकारी एवं कर्मचारी रक्त एकत्रित करेगें।