होडल के गांव भिडूकी में वृद्धजनों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | होडल के गांव भिड़ूकी में महानिदेशक आयुष हरियाणा डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में आयुष विभाग पलवल के अधीन सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल करने के लिए विशेष वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में आज गांव भिडूकी में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भिडूकी गांव की सरपंच शशिबाला ने रिबन काटकर किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष डा. प्रियंका रानी ने बताया कि आज के इस स्वास्थ्य शिविर में 91 वृद्ध रोगियों को जांच उपरांत निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। जांच शिविर में सभी वृद्ध लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा नि:शुल्क योग परामर्श भी दिया गया। साथ ही साथ आयुष विभाग की अनुभवी चिकित्सकों की टीम जिसमें डा. हमीदुल्लाह, डा. कुलदीप प्रसाद, डा. विजय कुमार, डा. मौहम्मद रफीक आदि ने वृद्धजनों को दिनचर्या, ऋतु अनुसार रहन सहन, आहार-विहार के बारे में तथा वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। आयुष योग सहायक विक्रम हंस द्वारा योग परामर्श दिया गया। शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर भिडूकी के स्टाफ चंद्रवती, उर्मिला ने भी पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।

जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा आज गांव भिडूकी में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें ग्रामवासियों का अच्छा रूझान देखा गया है तथा लोग स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो रहे हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए आयुष विभाग पलवल का आभार व्यक्त किया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed