अलग-अलग स्थानों से एक युवती व युवक संदिग्ध परिस्थिति में लापता
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल। अलग-अलग स्थानों से एक युवती व युवक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। घर से कोचिंग सेंटर में प्रमाण पत्र लेने गई 19 वर्षीय युवती वापस नहीं लौटी। वहीं कंपनी से गांव जा रहा युवक लापता हो गया। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर गुमशुदगी के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस लापता युवती व युवक का सुराग नहीं लगा पाई है।
पहले मामले में एक गांव निवासी व्यक्ति ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि नौ अप्रैल को उसकी 19 वर्षीय बेटी रसूलपुर चौक स्थित कोचिंग सेंटर में अपना ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रमाण पत्र लेने के लिए गई थी, परंतु वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने पर उसकी बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी ने आसमानी रंगा का सूट, काले रंग की सलवार व दुपट्टा पहना हुआ है।
वहीं यूपी के जिला मथुरा स्थित गांव भरई निवासी विनोद ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका 24 वर्षीय भाई मुकेश फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में काम करता था। सात अप्रैल को मुकेश कंपनी से गांव के लिए चला था, परंतु नहीं पहुंचा। पलवल पहुंचने पर उनकी फोन पर मुकेश से बात हुई थी, परंतु उसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
पुलिस ने शिकायतों के आधार पर गुमशुदगी के मुकदमे दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।