दो अलग-अलग गावों से युवति तथा महिला हुई लापता

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सिटी थाना अंतर्गत एक गांव से एक 18 वर्षीय युवति मध्य रात्री के समय गायब हो गई। इस बारे में सुखपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवति अपने सारे कागजात व 50 हजार रूपये की नकदी भी ले गई। परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
दूसरी ओर एक महिला जो एनटीटी का परिणाम जानने के लिए घर से निकली थी वह लापता हो गई। इस बारे में महिला की सास ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्रवधु घर से जाते समय जेवराज व कागजात भी ले गई तथा आठ माह की कन्या की छोड गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।