खेत खलिहान से काम कर लौट रहे किसान पर घात लगाए बैठे लोगों ने किया हमला।

0

City24news/होडल हरिओम
होडल। खेत खलिहान से काम करके घर लौट रहे किसान पर लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। किसान का शोर सुनकर उसे बचाने आए युवक पर भी हमलावरों ने धावा बोल दिया। ज्यादा हो-हल्ला मचने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पिटते हुए पीड़ितों को हमलावरों से छुड़ाया। ।मामला हसनपुर थाना अंतर्गत गांव भिडूकी का है।

भिडूकी गांव निवासी महेंद्र पुत्र खेमचंद ने हसनपुर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने खेतों पर घूमने गया था। खेतों देखकर वह अपने घर आ रहा था कि प्रजापति मौहल्ले में पहले से घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने अचानक महेंद्र पर हमला कर दिया जिसमे में महेंद्र को काफी चोटे आई है जब ये लोग महेंद्र को पीट रहे थे  तो उसने जोर जोर से चिल्लना  शुरू कर दिया। महेंद्र का शोर शराबा की आवाज सुन कर नरवीर वहां पहुंच गया तो हमलावरों ने नरवीर पर भी हमला कर दिया जिसमे नरवीर को भी चोट आई है इन दोनों की आवाज सुन कर गांव वाले दौड़कर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को हमलावरों से बचाया। इस हमले में महेंद्र की आंखों पर गहरी चोट लगी है। परिजन ने पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर पर फोन कर सूचना दी। 112 नम्बर पीसीआर मौके पर पहुंच गई। उन्होंने महेंद्र के परिजनों से हसनपुर थाना पुलिस को शिकायत देने के लिए कहा। परिजन महेंद्र को लेकर लेकर हसनपुर थाना पुलिस के पास जाने लगे, लेकिन महेंद्र के आंखों पर गहरी चोट होने के कारण वह महेंद्र को डाक्टरों को दिखाना बेहतर समझा। परिजन महेंद्र को लेकर को लेकर होडल के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें आंखों के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। महेंद्र के परिजनों ने महेंद्र को आंखों के निजी अस्पताल पहुंचाया और उसकी जांच कराई। महेंद्र सिंह का फिलहाल इलाज चल रहा है। पीड़ित व्यक्तियों ने जीतू पुत्र नानक, सुनील अनिल, दीपचंद, राहुल, धर्मवीर, धर्मपाल, हरकिशन और कुछ अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *