संविधान दिवस पर एसडी विद्यालय ककराला में हुआ प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता का आयोजन
– डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दृष्टिगत विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह में छह-छह विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता का संचालन अंग्रेजी विषय की अध्यापिका रेनु सोनी व सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक धनराज ने किया। तीन चरणों में हुई इस प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्नों को रखा गया था। चारों समूहों की टीमें मुकाबले में रही। वज्र व रेपिड प्रश्न फायर चक्र में बड़े कांटे की टक्कर बनी रही। बाद में दो अंकों की बढ़त बनाते हुए टीम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट व जस्टिस हब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम लिबर्टी लीग द्वितीय व टीम सॉवरेन सोलूसन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। प्रतियोगिता सिर्फ हार-जीत के लिए नही होती बल्कि अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए होती है। उप्रधानाचार्य पूर्ण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान सभा व उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, कोर्डिनेटर स्नेहलता, सुनील कुमार, पवन सोनी, यशपाल, अजीत सिंह, तेजपाल उपस्थित थे।
कनीना-संविधान दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्राचार्य ओमप्रकाश यादव व अन्य।
