जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नए चेयरमैन ने संभाला कार्यभार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला न्यायालय परिसर नूंह में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। उनका स्वागत जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साह, सम्मान व गर्मजोशी के साथ किया गया। पूरे परिसर में स्वागत और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यभार संभालने के पश्चात, प्राधिकरण के अध्यक्ष ने समाज के गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि नालसा हेल्पलाइन नंबर-15100, अरेस्ट प्री-अरेस्ट एवं कानूनी सहायता, पीड़ित मुआवजा योजना, विभिन्न कानूनी जागरुकता शिविर, समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं और मुफ्त और निष्पक्ष कानूनी सहायता का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
