राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उजीना में मनाया विश्व फर्स्ट-एड दिवस

0

-फर्स्ट-एड का ज्ञान बचा सकता है किसी की भी जान –  महेश गुप्ता
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि आज वीरवार को रेडक्रॉस की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उजीना में विश्व फर्स्ट-एड दिवस मनाया गया। इसके तहत एक सेमिनार का आयोजन  किया गया, जिसमें उपस्थित करीब 350 छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को फर्स्ट-एड  की जानकारी दी गई। साथ ही रक्तदान की महत्ता के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान सभी छात्राओं ने भविष्य में पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया और घोषणा की कि विद्यालय परिवार आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूंह के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता रानी ने की। 

जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने सेमिनार में छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को फर्स्ट-एड का ज्ञान होना अनिवार्य है। दुर्घटना या आपदा की स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार से किसी की भी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, बेहोशी की स्थिति, घायल को तत्काल सहायता, हार्ट अटैक के समय रोगी को संभालने तथा सांस रुकने या हार्ट बीट बंद होने की अवस्था में जीवनदायिनी सीपीआर तकनीक का प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस दौरान छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया। रक्तदान किसी भी अनजान व जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने का सुनहरा अवसर है। प्रत्येक स्वस्थ पुरुष व महिला, जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष, वजन 48 किलो से अधिक और हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो, वे निर्धारित अंतराल जैसे पुरुष 90 दिन व महिलाएं 120 दिन में दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने प्रेरित किया कि रक्तदान को अपने जन्मदिन, महापुरुषों की जयंती या शहीदी दिवसों पर करके इसे यादगार बनाया जाए। इस सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के लिपिक नरेश कुमार तथा विद्यालय के अध्यापक त्रिलोक साहू, नरेंद्र सहरावत, पूजा तंवर, धनराज सोनी और मनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *