17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा व स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान – प्रदीप सिंह मलिक

0

– 25 सितंबर को एक साथ एक दिन-एक घंटा श्रमदान गतिविधियां होंगी आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकार व केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के आदेशानुसार, उपायुक्त अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जिला के सभी खंडों में व्यापक स्तर की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सभी खंडों के गांवों में इस अभियान के प्रभावी क्रियान्यवन की रूपरेखा तैयार कर प्रत्येक स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए सभी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी जाएं। इस अभियान में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की भी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में सेवा भाव व स्वच्छता के प्रति जागरुकता एवं सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में 25 सितंबर को एक साथ एक दिन-एक घंटा नामक राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता हेतु सामूहिक रूप से एक घंटा समर्पित करने के लिए प्रेरित करना होगा। इस अभियान अवधि में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और प्रत्येक जिले से कम से कम पांच ग्राम पंचायतें स्वयं को प्लास्टिक मुक्त घोषित करेंगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की सबसे स्वच्छ एवं सुंदर तीन ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर 22 सितंबर को तथा राज्य स्तर पर 26 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed