कक्षा दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों के लिए सेंसस असेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन व प्रतिशत हाज़िरी सुनिश्चित करें – रोहतास वर्मा

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों का सेंसस असेसमेंट 15 व 16 सितंबर को निपुण टीचर एप के माध्यम से किया जाएगा। इसी संदर्भ में आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा की अध्यक्षता में जिला एफ.एल.एन. कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक द्वारा सीआरसी हेड्स व खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप में अधिकारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति व आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर विशेष जानकारी दी गई कि 2026-27 तक यह सुनिश्चित करना है कि कक्षा तीसरी तक हर बच्चा पढ़ने, लिखने और गणना में दक्ष हो। यही भविष्य की उच्च शिक्षा के लिए मजबूत नींव बनेगी।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सेंसस असेसमेंट का उद्देश्य बच्चों के सीखने के स्तर का सही मूल्यांकन करना है। इसके लिए जिले के ही टीजीटी व पीजीटी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगाए जाएंगे। मूल्यांकन के परिणामों के आधार पर विद्यार्थियों को तीन श्रेणियों – एक्सीलेंट लर्नर्स, रिकागनाइज्ड लर्नर्स व सपोर्टिव लर्नर्स में वर्गीकृत किया जाएगा। इससे प्रत्येक बच्चे की आवश्यकताओं के अनुसार आगे की शिक्षण रणनीति तय होगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों में वर्ण पहचान, शब्द व वाक्य पठन तथा मूलभूत गणित जैसे 99 तक संख्या पहचान, एक अंकों का जोड़-घटाव आदि का आंकलन होगा। वहीं कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों में 60 शब्द प्रति मिनट ओरल रीडिंग फ्लुएंसी, दो अंकों का जोड़-घटाव तथा अन्य संख्यात्मक कौशल का परीक्षण किया जाएगा।
डीईईओ रोहतास वर्मा ने सभी सीआरसी हेड्स को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें और बच्चों की शत-प्रतिशत हाज़िरी सुनिश्चित करें ताकि आंकलन पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न हो सके। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सेंसस असेसमेंट में लगाए गए शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिलवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सभी 81 सीआरसी हेड्स, खंड शिक्षा अधिकारीगण व डीपीसी सगीर अहमद मौजूद रहे।