कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे ।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम की कड़ी में आज हिपा(हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रशन) में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन भाजयुमो (भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा) द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी रहे । इस अवसर पर उन्होंने आपातकाल के उस दर्दनाक समय लोकतन्त्र सेनानियों तथा उनके परिवार द्वारा झेली गई यातनाओं के विषय में बताते हुए सेनानियों को नमन किया । इस अवसर पर उन्होंने लोकतन्त्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज , सत्यपाल गुप्ता(डॉ. एस.पी.गुप्ता सेवानिवृत्त आई.ए.एस) तथा श्रीचंद गुप्ता को उनके योगदान के लिए नमन किया तथा सम्मानित किया । महावीर भारद्वाज ने अपने ऊपर बीती उन यातनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि उस समय यदि ये एक लाख स्वत्न्त्रता सेनानी आंदोलन में ना उतरते तो आज लोकतंत्र की जगह तानाशाही होती । इस अवसर पर खेल मन्त्री गौरव गौतम, राज्य मन्त्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी विधायिका बिमला चौधरी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।