प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना के सौंदर्यकरण में लगेंगे चार चांद

–व्यायामशाला व झूलों का किया शिलान्यास।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना धार्मिक,संस्कृतिक, सभ्यता की धरोहर को संजोए हुए हैं।उक्त जानकारी रजत जैन ने बताया की अस्थल मंदिर की हरियाली आने वाले भक्तजनों का मनमोह लेती है। ये मंदिर एक रमणीक स्थल है।
व्यायामशाला व झूलों का किया शिलान्यास:- अस्थल मंदिर नगीना में बच्चों व हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए परिसर में खुली व्यायामशाला व रंगबिरंगे झूलों का शिलान्यास अस्थल मंदिर कमेटी के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने किया। व्यायामशाला व झूले प्रदेश सरकार व अस्थल कमेटी के सहयोग से बनाये व लगवाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त खेलकूद के लिए अन्य सुविधाएं भी मंदिर परिसर में बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
मनमोह लेती है हरियाली:- प्राचीन शिव मंदिरअस्थल नगीना के परिसर में भव्य शनि मंदिर बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जल्दी कई इष्ट देवी देवताओं की मूर्तियां भी विधि विधान के साथ मंदिर में स्थापित की जाएंगी। मंदिर परिसर में शिव परिवार, हनुमान मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, चरण छत्री , पक्षियो का चुगा स्थल , वह मंदिर में फैली हरियाली आने जाने वालें श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है। दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु भोलेबाबा के दरबार में आकर मन्नते मांगते हैं ओर भोले बाबा उनकी मन्नतें पूरी करते हैं । गंगा जमुना तहजीब के चलते गांव वासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी ने जलापूर्ति विभाग को लगभग 20 वर्ष पूर्व निशुल्क भूमि दी थी जिसमें विभाग ने वाटरटैंक बना कर कस्बा के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति कर कर ग्रामीणों की प्यास बुझाने का कार्य कर रहा है।मंदिर में रोजाना सैकड़ों लोग दर्शनों के साथ साथ घूमने भी आते हैं जिससे उन्हें दोहरा लाभ होता है एक तो उन्हें बाबा के दर्शन हो जाते हैं वहीं दूसरी और उन्हें शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी होता है लोग यहां आकर व्यायाम भी करते है।
इस अवसर पर उनके साथ सर्व जातिय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन,नितिन दुबे,सतीश मरोड़ा, रोहताश पार्षद , पुन्हाना,पंडित बाबूराम शर्मा, लवशर्मा भी आदि उपस्थित थे।