कोटिया निवासी पटवारी का बेटा यूपीएससी में बना असिस्टेंट सेक्सन आफिसर

Oplus_16777216
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना विकास खंड के गांव कोटिया निवासी एवं पटवार कानूनगो ऐसोसिएशसन तहसील कनीना के प्रधान शमशेर सिंह पटवारी के सुपुत्र हेमंत कुमार ने सीजीएल, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परिजनों एवं क्षेत्र के प्रबुधजनों ने खुशी जताई है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका चयन यूपीएससी, संघलोक सेवा आयोग में एएसओ, असिस्टेंट सेक्सन आॅफिसर के पद पर नियुक्ति हुई है। उनकी नियुक्ति पर सोमवार को कनीना स्थित पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन कार्यालय में दावत का आयोजन किया गया जिसमें कानूनगो राजसिंह, एओके पटवारी प्रदीप कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह अनूप सुहाग, संजीत कमार, मनोज कुमार, विक्रम सिंह, सीमा देवी, अशोक कुमार सहित प्रशिक्षु पटवारी शामिल थे।
कनीना-पीपी साइज फोटो हेमंत कुमार।