सडक निर्माण का कार्य शुरू होने पर ककराला के ग्रामीणों ने जताई खुशी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव ककराला में सडक निर्माण का कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सरपंच नीलम देवी के दिशा-निर्देशन में लाखों रूपये की लागत से ओमप्रकाश सचिव के मकान से मोहनपुर सीमा तक ढाणी मोदी तक मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस रास्ते को जेसीबी मशीन से लेवर किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्ग तैयार होने के बाद ग्रामीणों का आवागमन सुगम ओर सुविधाजनक होगा। उन्होंने बताया कि पिछल लंबे समय से इस मार्ग को पक्का किए जाने की मांग की जा रही थी। मार्ग का बजट मंजूरी करवाने को लेकर उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद चोधरी धर्मबीर सिंह का आभार जताया है। इस अवसर पर आनन्द कुमार पंच, संदीप कुमार, सुरेन्द्र,कुलदीप, रोहताश, रामेश्वर,कंवर सिंह,हरिकिशन,दयानन्द, धर्मपाल, रामेश्वर उपस्थित थे।