सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत रखी

-समाधान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता चन्नी लाल बांगा ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत रखी
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद। सेक्टर-12 लघु सचिवालय में लगाए समाधान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता चन्नी लाल बांगा ने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के समक्ष रखी सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत रखी
शिकायत में बताया मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं। समाज में गलत कार्य करने बाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाता हूं। उन्होनें बताया कि भूमाफिया देशराज ने नगर निगम अधिकारियों व तहसीलदार सेल्स से मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। समाजसेवी चुन्नी लाल बांगा ने बताया कि डबुआ-पाली रोड पर नगर निगम कार्यालय के पास सरकार की बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया देशराज ने कब्जा करके वहां पर अंग्रेजी व देसी शराब का ठेका व अन्य दुकानें खोलकर नगर निगम को पिछले लगभग 9 वर्षों से लाखों रूपये का चूना लगाया। मैने जब तहसीलदार सेल्स से इस बारे में जानकारी हासिल की तो उनकी तरफ से जवाब आया कि खसरा नंबर 15/4/2 रकबा 9 मरला की यह सरकारी जमीन यूनियन ऑफ इडिया की मलकियत है। इससे यह बात साफ होती है कि नगर निगम के अधिकारी व तहसीलदार सेल्स किस तरह से भूमाफिया देशराज के साथ मिलकर जमीनों का घोलमाल कर सरकार को भारी राजस्व का चूना लगा रहा है। चुन्नी लाल बांगा ने बताया कि हद तो तब हो गई जब वह ठेके के पीछे 15/7/1 की खाली प्लाट का नगर निगम की मिलीभगत से स्टे ले आया जबकि ठेका व अन्य दुकाने खसरा नंबर 15/4/2 रकबा 9 मरला पर कोई केस नहीं है। श्री बांगा ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि भूमाफिया को कानून का कोई डर नहीं है और वो कोट और जिला उपायुक्त को भी गुुमराह कर रहा है। चुन्नी लाल बांगा ने कहा कि ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारवाई कर पिछले 9 वर्षो का किराया रिकवर किया जाए और इस देशराज भूमाफिया पर कानूनी कारवाई करके सरकारी जमीन पर से कब्जा हटवाकर सरकार इसे अपने कब्जे में ले। जिला उपायुक्त ने चुन्नी लाल बंागा की बात ध्यान से सुनने के बाद तुरंत एसीएम फरीदाबाद को इसकी जांच करने और गडबड़ी पाए जाने पर तुरत एक्शन लेने के लिए कहा।