आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रृद्वांजलि दी

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025 को जारी आदेशों की अनुपालना में, तथा माननीय श्री संदीप गर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद के मार्गदर्शन में, दिनांक 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला न्यायालय परिसर, फरीदाबाद में दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन किया गया।
यह श्रद्धांजलि सभा श्रीमती रीतु यादव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारी एवं वादकारीगण ने सहभागी बनकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह मौन श्रद्धांजलि जम्मू एवं कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में घटित एक अमानवीय और वीभत्स आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आयोजित की गई। सभी उपस्थितजन शांति एवं अनुशासन के साथ मौन खड़े रहे और गहन संवेदनाओं के साथ आतंकवाद की इस कायरतापूर्ण घटना के विरुद्ध अपनी निंदा व्यक्त की।
सभा का वातावरण अत्यंत गंभीर, शांत एवं भावुक रहा, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति ने मन में शोक और करुणा का भाव लिए दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। यह श्रद्धांजलि केवल मृतकों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम नहीं थी, बल्कि यह हमारे न्याय तंत्र की ओर से मानवता, शांति और विधि के शासन के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक रही।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद ने संकल्प लिया कि हम सभी नागरिकों के जीवन, गरिमा और अधिकारों की रक्षा हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की हिंसा या आतंक के विरुद्ध एकजुट रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *