जिला क्षय रोग विभाग मैं स्टेट टीबी ऑफिसर द्वारा औचक निरीक्षण

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। डॉ राजेश राजू ने टीबी कार्यालय में आते ही सारे स्टॉफ की मीटिंग ली तथा सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा से भी चर्चा की तथा PPSA एक टेंडर है( पब्लिक प्राइवेट स्पोर्टिंग एजेंसी)जो वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स फर्म को दिया गया अब फरीदाबाद में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के मरीजों का उनके द्वारा डीबीटी, udst,एचआईवी टेस्ट,शुगर टेस्ट ,डिफरेंशियल टीबी केयर, प्रेनटेटिव ट्राइमेंट, फॉलोअप, आदि करेंगे डॉक्टर राजेश राजू ने सिविल सर्जन तथा डिप्टी सिविल सर्जन और स्टाफ के साथ सभी इंडिकेटरस पर बात की तथा उनको समझाया कि टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम है उसके बाद स्टेट टीबी ऑफिसर डॉक्टर राजेश राजू तथा टीबी ऑफिसर डॉक्टर हरजिंदर सिंह , विश्व स्वास्थ्य संगठन की कंसल्टेंट डॉ कृतिका बंसल, डी आर टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत कोऑर्डिनेटर साधना के साथ बड़खल मैं चल रहे टीबी कैंप मैं हिस्सा लिया हेल्थ डिपार्मेंट द्वारा 100 डेज शिविर चलाए जा रहे हैं इस कैंप में शुगर की जांच, एचआईवी की जांच, चेस्ट एक्स-रे, स्पूटम की जांच , ब्लड प्रेशर ,मेंटल हेल्थ आदि की जांच की जाती है जिससे भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सके स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ राजेश राजू ने फरीदाबाद वासियों से अपील की अगर किसी भी व्यक्ति को टीबी निकलती है तो उनके लिए निश्चय मित्र बने और उनको पोषण किट वितरण करें तथा टीबी के मरीजों से कोई भेदभाव न रखें उनको पहले जैसा ही सम्मान दें जिससे कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके। स्टेट टीबी ऑफिसर ने अमृता मेडिकल कॉलेज तथा सीएचसी खेरी कलां की भी विजिट की