विश्व पृथ्वी दिवस

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । आर्य पब्लिक स्कूल मंढोली कलां के प्रांगण में एक आकर्षक डिज़ाइन बनाकर लोगों का ध्यान पर्यावरण की ओर आकर्षित करने के लिए विश्व पृथवी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को पृथ्वी खुशहाल रखने के लिए जानकारी दी गयी ताकि भविष्य में लोग खुशहाल जीवन यापन कर सकें। समस्त विश्वभर में फैल रही बिमारियों से बचने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए ये दिवस अति महत्वपूर्व है। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर सुखविंदर सिहाग ने तेजी से बदल रहे विश्व पर्यावरण पर चिंता जाहिर की व बच्चों को इस बारे बताया। विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप श्योराण ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा। इस अवसर पर समस्त आर्य परिवार उपस्थित रहा।