अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं को लेकर सेवा सुरक्षा सप्ताह शुरू

Oplus_131072
-आगजनी एवं एक्सीडेंट की घटनाओं को लेकर आमजन किया जायेगा जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं की ओर से सोमवार से सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई है। 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले इस सप्ताह के अंतर्गत आमजन को आगजनी व सडक दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। अग्निशमन केंद्र कनीना में कार्यरत नरेश मान ने बताया कि क्षेत्र में इस समय रबि फसल कटाई का कार्य जोरों से चल रहा है। इस दौरान उनके पास दिनरात करीब 10 काॅल आगजनि एवं 3-4 काॅल एक्सीडेंट सम्बंधी प्राप्त होती हैं। उनकी ओर से प्रत्येक काॅल पर तत्काल रेस्पाॅंस दिया जा रहा है। वे स्वयं तथा उनका स्टाफ अलर्ट मोड पर रहता है। काॅल रिसीव होते ही वे घटनास्थल के लिए रवाना हो जाते हैं लिहाजा आगजनी से होने वाले नुकसान पर काबू पाया जाता है। उन्होंने आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि फसल के सुरक्षित भंडारण के लिए किसान फसल कटाई करते समय बिजली के तारों के नीचे एवं बिजली नियंत्रक मशीन के आसपास कटाई करे। फसल कटाई करते समय किसान बीडी,सिगरेट,हुक्का आदि इस्तेमाल न करे, खेत में कार्य करते समय कम से कम दो बाल्टी पानी अवश्य रखे, आगजनी की घटना होने पर हेल्पलाईन नम्बर 112 पर काॅल करें।