भारत सेवा प्रतिष्ठान ने किया आमने – सामने कार्यक्रम का आयोजन

-शहर के चहुंमुखी विकास को लेकर अधिकारियों संग हुई बैठक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | फरीदाबाद के चहुमुखी विकास को लेकर एक परिचर्चा, मैगपाई टूरिस्ट रिसॉर्ट मै आयोजित की गई जिसमें फरीदाबाद के प्रमुख नागरिकों के सामने हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी उपस्थित रहे।
भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम, बिजली बोर्ड,एफ एम डी ए, एवं पुलिस विभाग से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आमना सामना कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठान के चेयरमैन श्रीमान श्री कृष्ण सिंहल ( वरिष्ठ कार्यकर्ता आर एस एस ) ने शहर से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे पानी, सड़क, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, नई सड़कों का विकास, पर्यावरण संरक्षण से सभी संबंधित मुद्दे मंत्री जी के सामने रखे।
साथ- साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी । चर्चा में उपस्थित लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी सहजता से सभी बिन्दुओं पर विस्तार से उत्तर दिया।
पीने के पानी कैसे सभी नागरिकों को सुलभता से मिलेगा उसकी जानकारी सभी को दी गयी । कैसे नये बोरवैल लगाने की योजना है । कैसे खारे पानी से मुक्ति मिलेगी ।
एस टी पी योजना के बारे में बताया । एस टी पी का पानी कैसे फरीदाबाद के 400 पार्कों को पानी मिलेगा ।
पर्यावरण
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्यावरण को लेकर जो शुरुआत की है।हम उसको आगे बढ़ाते हुए एक पौधा अपने माता-पिता के नाम से लगाए। जिससे वह आने वाली पीढ़ियों के काम आऐ ।में सभी नागरिकों से अनुरोध करूंगा की सभी लोग आने वाली जुलाई में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और मैं मेगा प्लांटेशन पर भी अधिकारियों के साथ काम करूंगा।
स्वच्छता के मामले में उठाए कदम
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विपुल गोयल जी ने कहा कि शहरों में से कूड़ा उठाने के लिए एक बहुत बड़ी कंपनी को ठेका दिया गया था , उस कंपनी के प्रमोटर चीन के थे।उन्होने अपना कार्य ठीक नहीं किया अब उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है । आने वाले 2 महीने में कूड़ा उठाने के लिए नए लोगों को टेंडर दिया जाएगा और घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा और कूड़ा उठाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है ।
श्री गोयल जी ने अनेक विषयों पर चर्चा
कर आश्वासन दिया की फरीदाबाद आने वाले कुछ महीनों में सुन्दर शहर बनने की प्रक्रिया मैं आ सकेगा ।फरीदाबाद के सभी चौंक ठीक होंगे, रेड
लाईट् लगेंगी , कैमरे लगेंगे । नया हस्पताल ओल्ड फरीदाबाद में बन रहा है । नया बस अड्डा सेक्टर 61 में बन रहा है ।
फरीदाबाद में 200 ग्रीन बसें आ रही है ।
अंत मै श्री गोयल ने कहा, “भारत सेवा प्रतिष्ठान द्वारा इस प्रकार की परिचर्चा का आयोजन एक बेहद सार्थक प्रयास है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करता है, बल्कि प्रशासन और समाज के बीच सीधा संवाद स्थापित कर फरीदाबाद के विकास में एक सकारात्मक भूमिका निभाता है।साथ ही उन्होंने श्री कृष्ण सिंघल जी एवं भारत सेवा प्रतिष्ठान का इस बैठक आयोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उपस्थित जनसमूह से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर सरकार की ओर से हो रही कार्यवाहियों की
जानकारी साझा की।
मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने भी बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की और नागरिकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निगम प्रशासन जनहित से जुड़े कार्यों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी, भारत सेवा प्रतिष्ठान के चेयरमैन श्री कृष्ण सिंघल, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव, दीपक ठुकराल, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल गर्ग,सुरिंदर बंसल,अरुण वालिया,राज कुमार सीकरी,अरविंद गुप्ता सहित संस्था के पदाधिकारी, विधान सभा क्षेत्र के निगम पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, मुकेश अग्रवाल, नरेश नंबरदार,
समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों एच के बत्रा,एच एस बांगा,आर एस गांधी,रमेश गुप्ता,आनंद मेहता,डॉक्टर सुरेश अरोरा,डॉक्टर पुनीता हसीजा,गौतम चौधरी,राजीव गिरधर,संजय कुंडू( पूर्व डीजीपी) आदि उपस्थित रहे व चर्चा में भाग लिया । राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बैठक की समाप्ति हुई।