सीजेएम नेहा गुप्ता ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

– अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश।
– महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण सुविधा है वन स्टॉप सेंटर : नेहा गुप्ता
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी(सीजेएम) नेहा गुप्ता ने आज वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की।
सीजेएम ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है, जहां वे अपनी समस्याओं और शिकायतों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। सीजेएम ने सेंटर के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों का समाधान प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
इस अवसर पर सेंटर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।