नकल पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग: अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक

– अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा
– जिला में बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई बोर्ड की परीक्षाएं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक (नियमित/पुन: प्रकट/मुक्त विद्यालय) व डी.एल.एड की परीक्षाओं के लिए बनाए गए जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्न-पत्र डिस्पैच, उत्तर पुस्तिका वितरण व संबंधित दस्तावेज के रख-रखाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्थाओं की चेकिंग की। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर ड्ïयूटी पर तैनात संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन का प्रयास है कि नकल के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाए और जिला नूंह में नकल रहित परीक्षाएं आयोजित की जाएं। एडीसी ने परीक्षा स्थल पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीनियर अधिकारियों को अलग से नियुक्त किया गया, ताकि नकल रहित प्रबंधों को और पुख्ता किया जा सके। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की निर्धारित तिथियों के अनुसार दसवीं की परीक्षा 19 मार्च तथा बारहवीं की परीक्षा 28 मार्च तक चलेंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला में चल रही हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की जा रही है। बुधवार को किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल जैसे मामलों की सूचना नहीं मिली है। प्रदीप मालिक ने सबसे पहले माउंट अरावली स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एसओएस स्कूल, हिंदू स्कूल के पास राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला में नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। जिला में बनाए गए कुल 59 परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में बाहरी व्यक्ति के आगमन पर रोक लगाई गई है तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर इन आदेशों की सख्त अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अगर नकल जैसी गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है। इनके अलावा पीसीआर, राइडर्स व पेट्रोलिंग टीमें भी निरंतर परीक्षा केंद्रों के आसपास पैनी नजर रख रही हैं। अगर कोई बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास हस्तक्षेप करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।