पंचायती जमींन पर डाले गए ईंधन में आग लगाने व मारपीट करने के आरोप में 6 व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज

0

गांव दोंगडा अहीर में दिया घटना को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव दोंगडा अहीर में पंचायती भूमि पर डाले गए ईंधन में आगजनी करने तथा पूर्व फोजी से मारपीट कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने छह व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज किया है। इस बारे में रोहताश नामक व्यक्ति ने दोंगडा अहीर पुलिस चैकी में दी शिकायत में बताया कि वह फोज से सेवानिवृत है ओर घर पर ही रहता है। उसकी पत्नी आपीएफ में एचसी के पद पर कार्यरत है। उनके घर के साथ लगती पंचायती जमींन है जिसमें ग्रामीणों सहित उन्होंने भी ईंधन आदि डाल रखा है। 6 फरवरी को उनके मकान के पीछे रेखा व प्रवीन आए ओर उनके ईंधन आदि में आग लगा दी। घर में धुंआ घुसा तो आगजनी का मालुम हुआ जिसकी सूचना उन्होंने सरपंच गजेंद्र प्रसाद को दी। सरपंच ने मौके पर पंहुचकर उन्हें समझाया ओर वापिस चला गया। सायं छह बजे जब वह दूध लाने जा रहा था उस समय रेखा, प्रवीन, गजे सिंह, मुकेश देवी, महेंद्र सिंह लाठी-डंडे लेकर आए ओर रास्ता रोकर मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद महिपाल व प्रवीन ने मामा को हथियार लाने की आवाज दी। शौर सुनकर ग्रामीणों की भीड जुट गई। जिनमें से किसी ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस वाहन से घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। घर पर कोई व्यक्ति न होने के चलते आरोपी उनके घर खडी बाइक से नकदी,जमींन की फर्द व अन्य कागजात चोरी कर ले गए। चोकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि रोहताश की शिकायत पर छह व्यक्तियों के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है जिसकी छानबीन की जा रही। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed