राजकीय सम्मान के साथ गांव बवानिया मे की गई सीआरपीएफ जवान सत्यपाल की अंत्येष्टि
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0286-1024x458.jpg)
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव बवानिया निवासी 52 वर्षीय जवान सत्यपाल का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्रुप केंद्र कादरपुर गुरुग्राम सीआरपीएफ अधिकारियों के नेतृत्व में उनको सलामी दी गई। अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
रामकिशन ने बताया कि सत्यपाल 1992 में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह हवलदार के पद पर कार्यरत था। जिसे उनके बेटे विनय कुमार व बलवान सिंह ने मुख्य अग्नि देखकर अंतिम संस्कार किया। पार्थिव शरीर के साथ आए निरीक्षक कर्ण सिंह, सत्यपाल, धर्मेंद्र हेड कांस्टेबल सहित के जवान मौजूद थे। जिन्होंने मतमी धुन बजाकर अंतिम सलामी दी
इस मौके पर दोंगड़ा अहीर पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम सिंह, एचसी अनिल कुमार, मनोज के अलावा संजीव कुमार, कृष्ण पंच, बाबूलाल, सोमबीर मंडोला, दिलबाग सिंह, राजेश व ग्रामीण मौजूद थे।