प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर के जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए लोगों का लगा तांता
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0060-1024x768.jpg)
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर के 56 वें जन्मदिवस ( छह फ़रवरी ) पर गुरुवार को उनके ग्रेटर फरीदाबाद भतौला निवास पर लोगों का तांता लगा रहा। उन्हें बधाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जिन्होंने नागर को फूलमालाओं, बुके और केक देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्हें 84 पाल की ओर से पगड़ी बांधकर 56 किलो का केक भी काटा गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने सभी के केक को काटकर स्वीकार किया। उन्होंने बधाई देने पहुंची सभी सरदारी और क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मेरा जीवन आपकी सेवा में बीतेगा। इस बात के लिए मैं संकल्पित हूं और आज अपने जन्मदिन पर इस बात को दोहरा रहा हूं। राजेश नागर ने हजारों की संख्या में केक काटे जिन्हें यहां पहुंचे लोगों के बीच वितरित किया गया। राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों का प्रेम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।