राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले की 23 शख्सियात को किया जाएगा सम्मानित

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | गत विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष सेवाएं देने वाले जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपयुक्त कम जिला चुनाव अधिकारी विश्राम कुमार मीणा के आदेशानुसार गत विधानसभा चुनावों के सफल आयोजन में रात व दिन सेवाएं देकर अहम योगदान देने वाले जिले के 23 व्यक्तियों को इस मौके पर प्रशंसनीय पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि सुरेंद्र बजाड डी आई पी आर ओ,कासिम खान जर्नलिस्ट,शौकीन कोटला जर्नलिस्ट,कुसुम मलिक एफ एल एन कॉर्डिनेटर,सुधीर कुमार प्रधानाचार्य,इंद्रजीत ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर,मुहम्मद आरिफ सीनियर मैनेजर,मुहम्मद शुऐब जूनियर मैनेजर, सत्यप्रकाश लेक्चरर,अनीस अहमद जेबीटी व खालिद मेवाती घासेड़ा डीईओ कम क्लर्क शिक्षा विभाग समेत जिले के कुल 23 कर्मचारियों व अधिकारियों को एजाज से नवाजा जाएगा।