राष्ट्रीय सेवा योजना के मामले में जिला नहीं हरियाणा प्रदेश में अव्वल-दिनेश कुमार
जिला नूँह के एनएसएसस वॉलंटियर्स में कूट-कूट कर भरी है राष्ट्रीय सेवा योजना की भावना-राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी
हरियाणा विद्यालय स्तर हरियाणा प्रदेश में सर्वाधिक एनएसएस यूनिट्स नूँह कार्यरत हैं जिला नूँह में-अशरफ मेवाती
City24news/अनिल मोहनिया
भिवानी । जिला भिवानी के शहीद भगतसिंह चौक पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहाड़ में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन दिवस पर प्रदेश के 9 जिलों भिवानी,चरखी -दादरी,झज्जर,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी गुरुग्राम,नूँह,पलवल एवं फरीदाबाद के 200 एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए हरियाणा राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवाओं से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में जिला नूँह के जिला समन्वयक अशरफ मेवाती तथा वालंटियर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला नूँह देश के आकांक्षात्मक जिलों की सूची में सम्मिलित है लेकिन राष्ट्रीय सेवा योजना के मामले में जिला नूँह प्रदेश में सर्वाधिक 56 विद्यालयों में एनएसएस ईकाई कार्यरत होने पर सर्वोच्च स्थान पर विराजमान है। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र का इतिहास बहुत ही गौरवमयी रहा है। बाबर के विरुद्ध कन्हवाँ के मैदान में राणा सांगा का साथ देते हुए शहीद हसन खाँ मेवाती के नेतृत्व में 12000 मेवों ने एक ही दिन शहादत देकर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की थी। यही नहीं 1857 की क्रांति में भी मेवातियों ने अंग्रेजों को कटीली बाड़ पर चलाकर नाको चने चबा दिए थे।पारितोषिक वितरण के दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका के वालंटियर रेहान खान को बेस्ट बाय वालंटियर तथा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना की छात्रा दिव्या एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूबासेडी की छात्रा निशा को संयुक्त रूप से बेस्ट गर्ल वर्ल्ड वालंटियर के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया। जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि राज्य स्तरीय शिविर के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के विद्यार्थी मोहम्मद नवाज ने सोलो सॉन्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूबासेडी की स्वयं सेविकाओं ने ग्रुप सॉन्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रीति ने सोलो डांस में तृतीय स्थान प्राप्त कर मेवात क्षेत्र का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया। उन्होंने शिविर के शानदार आयोजन के लिए जिला भिवानी के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक आनंद कुमार एवं उनकी समस्त टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की इस अवसर पर जिला समन्वयक नूँह अशरफ मेवाती, जिला पलवल के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सजल सिंह,जिला महेंद्रगढ़ कार्यक्रम समन्वयक व्यक्ति चरण सिंह बडेसरा को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।अशरफ मेवाती ने कहा कि जिले में शीघ्र ही जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जाएगा।