जिला परिवर्तन संघर्ष समिति ने विधायक रणधीर पनिहार को सौंपा ज्ञापन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। सिवानी मंडी। भिवानी से है इंकार हमको चाहिए जिला हिसार जिला परिवर्तन संघर्ष समिति ने क्षेत्र के नजदीकी नलवा विधायक रणधीर पनिहार के आवास पर मुलाकात की। और सिवानी क्षेत्र की लंबे अर्से उठाई जा रही जिला परिवर्तन की मांग को लेकर विधायक के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस बारे में जानकारी देते हुये जिला परिवर्तन संघर्ष समिति के सयोंजक सुरेश बड़वा ने बताया की गृह जिले की दूरी ज्यादा होने की वजह से सिवानी क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया की तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिवानी क्षेत्र को हिसार में शामिल करने की घोषणा की थी। जिसमें सिवानी उपमंडल की सभी पंचायतों ने जिला परिवर्तन के लिये प्रस्ताव भी दिये थे। मगर उसके बावजूद भी जिला परिवर्तन के लिये सरकार और प्रशासन ने कदम नहीं उठाया। उन्होंने बताया की जिला परिवर्तन की मांग को लेकर जिला परिवर्तन संघर्ष समिति ने अनेकों बार धरना प्रदर्शन,मांग पत्र भी सौंपें लेकिन जिला परिवर्तन नहीं किया गया। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों की जरूरी मांग ज्यों की त्यों ही पड़ी है। उन्होंने विधाक रणधीर पनिहार से मांग करते हुये कहा की सरकार आने वाले समय में विभिन्न जिलों में फेरबदल करने जा रही है। इसलिए सिवानी क्षेत्र को भिवानी से हटवाकर हिसार जिले में शामिल किया जाये ताकि क्षेत्र के लोगों को नजदीकी जिला होने से फायदा हो सकें। वहीं जिला परिवर्तन संघर्ष समिति के संरक्षक महेंद्र लखेरा ने बताया की समिति ने जिला परिवर्तन के साथ साथ सिवानी में हरियाणा रोड़वेज का सब डीपो बनाने और सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को पूराने तरिके के तहत हिसार कार्यालय में ही नियुक्ति करवाने की भी मांग रखी। जिसको लेकर विधायक रणधीर पनिहार ने जिला परिवर्तन संघर्ष समिति के सदस्यों की एक एक बात पर गहनता से विचार किया और उन्होंने समिति को आश्वस्त करते हुये कहा की वे जल्दी इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगे और जिला परिवर्तन संघर्ष समिति की सभी मांगों का प्राथमिकता से हल करवायेंगे। इस दौरान जिला परिवर्तन संघर्ष समिति के पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र गील,सुनील परिहार, कृष्ण ज्याणी,दलीप गोदारा और आशीष गैंडावास आदि पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहें।