नगरपालिका चुनाव के लिए कनीना में सांय तक 157 दावे-आपत्ति दर्ज
27 दिसंबर तक एसडीएम द्वारा किया जायेगा निपटान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर की फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए दावा व आपत्ति का सोमवार को अंतिम दिन रहा। सांय तक करीब 157 दावे-आपत्ति दर्ज किए गए। जिनका 27 दिसंबर तक निपटान किया जायेगा। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 4 (3) के अनुसार सूची का अवलोकन करने के बाद वार्ड नंबर 1 से 14 तक नगर पालिका कनीना के नए कार्यालय में दावे-आपत्ति दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार 23 दिसंबर के बाद किसी प्रकार के दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर तक एसडीएम द्वारा दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। 31 दिसंबर तक कोई नागरिक एसडीएम द्वारा किए गए फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में उनका निपटान किया जायेगा। 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
देखा जाए तो नगर पालिका कनीना के प्रधान व नगर पार्षदों का संवैधानिक कार्यकाल 13 जून 2023 को पूरा हो चुका था। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बाद तथा नपा कार्यकाल समापन के करीब डेढ वर्ष बाद अब नपा के चुनाव की उम्मीद है। फरवरी 2025 तक ’स्थानीय सरकार’ के चुनाव पूरे होने की संभावना है। जिसके लिए शीघ्र ही मतदाता सूचि अपडेट करने का कार्य जारी है, दावे एवं आपति ली जा रही हैं। नगर पालिका कनीना में चुनाव की तैयारी को देखते हुए एक वार्ड बढने के साथ 14 वार्ड का गठन किया गया है। 14 वार्डों में कुल मतदाता 9626 है। नए नियम के अनुसार चुनाव होने हैं। जिसमें बीसीए वर्ग को आरक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा नगर पालिका प्रधान का चुनाव सीधा होगा। जिसके लिए जल्द ही आरक्षण का फैसला होना है।
हरियाणा की 22 नगर पालिका व 4 परिषदों में प्रधान के पद का निर्धारण करने के लिए पहली बार परिवार पहचान पत्र से आबादी के आंकड़े लेकर अनुसूचित वर्ग व पिछड़ा वर्ग-ए को तरजीह दी जाएगी। केवल किसी शहर में आरक्षित वर्गों की आबादी एक समान होने की स्थिति में ड्रा किया जा सकता है। प्रदेश में अंबाला, थानेसर, सिरसा और पटौदी में नगर परिषद तथा कनीना, कलायत, बराड़ा, रादौर, इंद्री, नीलोखेड़ी, कलानौर, खरखौदा, बेरी, बवानी खेड़ा, लौहारू, सिवानी, हथीन, तावडू, फरुखनगर, अटेली मंडी, आदमपुर, नारनौंद, कालांवाली, जुलाना और सीवन में नगरपालिका चुनाव होने प्रस्तावित हैं।