जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत रैड क्रॉस झंडा फहराते हुए
जिला उपायुक्त कम अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह विश्राम कुमार मीणा तथा सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नूह 01 के प्रांगण में संचालित
City24news/अनिल मोहनिया
नूह | शिविर के तीसरे दिन का विधिवत शुभारंभ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह-1 प्रिंसिपल मुकेश शास्त्री ने रैड क्रॉस झंडा फहराते हुए किया। उन्होंने जागरूक करते हुए बताया कि रैड क्रॉस संस्था एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थय -सेवा- मित्रता के उद्देश्यों पर कार्य करती है। जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह की टीम इस शिविर में सभी उद्देश्यों से प्रतिभागियों को जागरूक कर रही है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर राशिदा ने सभी को दंत रोगों, दांतों की साफ सफाई, बारे जागरूक किया। इस शिविर के सभी प्रतिभागियों के स्वास्थय की जांच जिनमे ब्लड ग्रुप, ह्यूमोग्लोबिन, आई चेक अप, दंत चेकअप आदि किए गए। इस अवसर पर सभी को संतुलित एवम पोस्टिक आहार लेने तथा हरी सब्जियां खाने हेतु जागरूक किया गाय।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया तथा रैड क्रॉस की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को बेसिक फर्स्ट एड एवम सी पी आर। तकनीकी का प्रयोगतामक तरीका समझाया। इस शिविर के दौरान एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 22 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा पिंकी यादव ने चौथी बार रक्तदान किया। उसके बाद महिला पुलिस थाना नूह से कांस्टेबल पिंकी, उषा एवम आइसा ने महिला सशक्तिकरण एवं 112 हेल्पलाइन बारे। जागरूक किया।
इस समारोह का मंच संचालन पिंकी अध्यापिका ने मंच संचालन किया। शिविर के तीसरी दिन के सफल आयोजन में सुमित कुमार, शिविर संयोजक ओम सिंह गहलौत, अध्यापिका उषा कुमारी, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह के आजीवन सदस्य राजकुमार प्रजापति, सुनील जैन, नरेश कुमार, नितिन कुमार, अक्षय गुप्ता, नितिन कुमार, रामलाल आदि का अहम योगदान रहा।