ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बल्लबगढ़ में होगी बैठक:डॉ नरेश पाल सिंह
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा के प्रभारी डॉ नरेश पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 दिसंबर को हरियाणा राज्य में जिला फरीदाबाद के उपमंडल बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर 64 सुनील कुमार जांगड़ा के संयोजन में प्रदेश स्तरीय पत्रकार बंधुओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें बैठक की अध्यक्षता भेड़ी नजर दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक गिरीश चंद्र शर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह करेंगे।
अगले बिन्दु में प्रभारी हरियाणा/उत्तराखंड डॉ नरेश पाल सिंह ने बताया कि हरियाणा की कार्यकारिणी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीण चौहान एवं राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना और हरियाणा/उत्तराखंड के प्रभारी डॉ.नरेश पाल सिंह शिरकत करेंगे।प्रभारी डा नरेश पाल सिंह ने बताया कि इस बैठक मे हरियाणा के पत्रकारो की समस्याओ उपलब्ध शासकीय सुविधाओ एवम आगामी रुपरेखा पर विमर्श होगा । जिसमे सॅगठन का विस्तार प्रमुख है।