पर्यावरण शुदधि का सर्वोत्तम उपाय है यज्ञ: जयपाल शास्त्री
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पतंजलि परिवार फरीदाबाद द्वारा 51 कुण्डीय राष्ट्रकल्याण महायज्ञ का आयोजन सिटिजन क्लब सै.3,बल्लभगढ़ के प्रागंण में पतंजलि योग समिति द्वारा संचालित योग कक्षा के 10 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया | यज्ञ के ब्रह्मा योगाचार्य जयपाल शास्त्री राज्य प्रभारी पतंजलि यज्ञ समिति हरियाणा ने बताया वातारण की शुद्धि सर्वोत्तम उपाय यज्ञ है,आज लोग पर्यावरण को अत्यधिक मात्रा में प्रदूषित कर रहे हैं जिसका दुष्प्रभाव मनुष्यों के अलावा अन्य जीव-जन्तुओं पर भी पड़ रहा है,अत: अधिक से अधिक संख्या में सामूहिक रूप से यज्ञ करके पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए जिससे सनातन वैदिक भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके | वेदपाठ मनीषा आर्या, निष्ठा आर्या, हरवीर आर्य ने किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी बीजेपी नेता टिपर चन्द शर्मा ने अपने घरों पर भी यज्ञ करने की प्रेरणा देते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं | इस अवसर पर कर्मठ कार्यकर्ता व योग शिक्षकों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | वेदपाठ मनीषा आर्या, निष्ठा आर्या, हरवीर आर्य ने किया | यज्ञ के सफल आयोजन में श्याम सिंह रावत,भगवान सिंह विष्ट,डाक्टर अशोक चावला,डीसी झा,एसपी नागपाल,एस.एसपवार, दुर्गा डंगबाल , डा.शिवानी,सुनीता मंगला, मंजू रानी,दीपा नेगी आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई | इस अवसर पर किसान राज्य प्रभारी राजेश भाटी, किसान जिला प्रभारी अजीत कुमार,मास्टर तेजपाल शर्मा,संगीता नेगी,सुगंधा सोनी,वीरेंद्र आर्य,अनिल कपूर, आकाश, हरवीर आर्य, देवेंद्र शर्मा, गोरखनाथ आदि की गरिमामय उपस्थिति रही यज्ञ में सैंकड़ों लोगों ने आहुति डाली।