दस करोड के माल से भरी गाड़ी को गायब करने में वांछित अवैध हथिायार के साथ काबू
सदर थाना तावडू में केस दर्ज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने तावडू उप-मण्डल के सीलखो मोड़ से अवैध हथियार के साथ एक ऐसे वांछित आरोपी को दबोचा है, जिसकी कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के माल से भरी अमेजन कंपनी की गाडी को गायब करने में संलिप्तता है। आरोपी युवक से एक तमंचा और दो कारतूस मिले है जबकि उसकी पहचान अलीम उर्फ काला पुत्र मुबिन निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़,राजस्थान के रुप में हुई है। तावडू सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तावड़ू सीआइए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गाडी लुटने के अपराधों में वांछित अलीम उर्फ काला पुत्र मुबिन निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़,राजस्थान की अवैध हथियार लेकर नूहं-तावडु रोड सिलखो मोड पर सवारी के इन्तजार मे खडे होने की सूचना मिली थी। जिसके मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए एक युवक को काबू कर नाम पता पुछने पर अपनी पहचान अलीम उर्फ काला उपरोक्त के रुप में कराई । तलाशी लेने पर से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस मिले ।
सीआइए तावडू प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2023 में कोलकाता से अमेजन कंपनी की एक गाडी गायब हुई थी। जिसमें करीब 10 करोड रुपये के आई फोन भरे हुए थे। कोलकाता के देबरा पुलिस थाने में इस संदर्भ में केस दर्ज है। इस मामले में भी वह वांछित है । संबंधित थाना पुलिस को अलीम की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है ।