पिनगवां में शराब के ठेके के सामने शराब पीकर बेहोश पड़े रहते हैं शराबी, कस्बेवासी परेशान
मंदिर के सामने ठेका होने से पूजा करने जाने वाली महिलाएं करती हैं असुरक्षित महसूस
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में इन दिनों शराब का खुला हुआ ठेका काफी चर्चाओं में है। चुनाव से एक दिन पहले जहां चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना करते हुए जिला प्रशासन द्वारा इसे सील कर दिया गया था। लेकिन अब फिर दोबारा से ये ठेका लोगों को दारू बेचकर ठेके के सामने पिलाने के लिए चर्चाओं में आ रहा है। शुक्रवार को ऐसा ही मामला पिनगंवा में खुले दारू के ठेके पर देखने को मिला जहां एक शराब पीने वाले नौजवान ने शराब खरीदकर ठेके के सामने ही पी और वहीं बेहोश हो गया। बेहोश पड़े शराबी को देखने के लिए लोग इकट्ठा तो हुए लेकिन किसी ने भी उसे उठाने की जहमत नहीं उठाई। हद तो तब हो गई जब शराब पीने वाले लोगों का शराब खरीदने के लिए ठेके पर लगातार आना जाना रहा लेकिन किसी ने भी उसे देखा तक नहीं। कस्बे के सामाजिक लोगों का कहना है कि ठेके के बाहर बैठकर लोग दारू पीते हैं लेकिन शराब के ठेके पर रहने वाले लोगों ने उन्हें यहां दारू पीने से कभी मना नहीं किया जिसके चलते वो लोग यही दारू पीकर बेहोश हो जाते हैं।
मंदिर से थोड़ी दूरी पर खुले ठेके के चलते मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी।
कस्बा पिनगवा के विजय, पवन कुमार, सतीश, भीम आदि का कहना है कि मंदिर से थोड़ी दूरी पर खुले ठेके के चलते मंदिर जाने वाली महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए जाने वाली महिलाएं कस्बे के अंदर से आकार इसी ठेके के सामने से गुजरती हैं जिसके चलते दारू पीकर अक्सर यहां पर शराब पीने वालों की भीड़ देखी जाती है और कई बार महिलाओं को देखकर ये बेवड़े महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं जिससे महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। कस्बे के लोगों का कहना है कि जब कस्बा पिनगवा के दोनों तरफ अलग अलग ठेके खुले हुए हैं तो मंदिर के सामने खुले इस ठेके को गांव से बाहर क्यों नहीं कराया जाता। जिससे महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
क्या कहते हैं ईटीओ ललित चौधरी?
इस बारे में ईटीओ ललित चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर शराब के ठेके से शराब बेचकर ठेके के सामने पिलाई जाती है तो ये गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में आज ही उन्हें जानकारी मिली है। इसको लेकर इस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।