विवाहिता की मौत, परिजनों ने पति व ससुर पर लगाए आरोप
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद | एक विवाहिता की हत्या का आरोप परिजनों ने पति और उसके ससुर पर लगाया है कि दहेज की खातिर पति ने पिता के साथ मिलकर पत्नी को चोट मार कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले में मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
मूलरूप से पलवल निवासी मृतका प्रीति के चाचा दीप चंद ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी की शादी 2016 में नंगला इंक्लेव भाग दो निवासी ओमेंद्र पाल पुत्र शिवराम से की थी, लेकिन तभी से उसका पति और उसका ससुर उसे कम दहेज लाने की बात कहकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। दीप चंद ने बताया कि उनके भाई देवीचरण यानी प्रीति के पिता ने बीच-बीच में कई बार प्रीति के पति ओमेंद्र पाल को कभी 10 हजार, तो कभी 30 हजार दिए थे। हाल ही में रक्षा बंधन पर जब उनकी बेटी दामाद के साथ उनके घर पलवल में रक्षा बंधन मनाने के लिए घर पहुंची, तब भी उन्होंने ओमेंद्र पाल को मकान की मेंटेनेंस करने के नाम पर 50 हजार दिए थे। बीते 20 तारीख को उनकी बेटी का फोन आया कि उसका पति और ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, मारपीट कर पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इसके बाद उनके भाई देवी चरण ने कहा कि वह फरीदाबाद में आकर ही उनसे बैठकर बात करेंगे, लेकिन 23 तारीख को पुलिस का उनके पास फोन आया कि आपकी बेटी की मौत हो चुकी है। आप बादशाह खान सिविल अस्पताल में आ जाओ। इसके बाद में बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे, तो उनकी बेटी का शव, शवगृह में रखा हुआ था। दीप चंद के मुताबिक इससे पहले भी उनकी भतीजी प्रीति के साथ यह लोग दहेज की खातिर मारपीट करते रहे, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत कभी पुलिस से नहीं की। बेटी का घर है, एक न एक दिन सब कुछ सही हो जाएगा।