नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर बवानिया में तीन युवकों से बरामद की स्मैक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रेवाडी की युनिट ने छापेमारी कर कनीना क्षेत्र से 3 युवकों को स्मैक के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। यूनिट के टीम इंचार्ज एसआई बलवंत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बवानिया-सुंदरह रोड पर बाबा मोहनराम मंदिर के समीप छापेमारी की। जहां एक बाई लिए तीन युवक बैठे हुऐ थे। पुलिस कर्मचारियों को देखकर खिसकने लगे तो टीम ने उन्हें पकड लिया। युवकों की पहचान धनंजय उर्फ कालिया व साहिल वासी बवानिया,थाना सदर कनीना तथा कपिल देव उर्फ गोलिया वासी बचीनी, थाना सदर महेंद्रगढ के रूप में हुई। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ईटीओ राजबीर सिंह की उपस्थिति में उनकी तलाशी ली। धनन्जय उर्फ कालिया के पजामें की जेब से 47 प्लास्टिक पाऊच स्मैक,हैरोईन बरामद हुई। जिसका वजन किया तो 4.47 ग्राम हुआ। एचएसएनसीबी की टीम ने उपरोक्त युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।