कच्चे कर्मचारियों की मांगों को लेकर यूनियन का हल्ला बोल
City24news/संजय राघव
सोहना | बिजली निगमों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों ने मांगों के समाधान के लिए शुक्रवार को ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन ने सोहना डिविजन आफिस पर विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्षता यूनिट प्रधान प्रेमपाल ने की । इस मौके पर कर्मचारियों ने जमकर बीजेपी सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के लिए दिखावे की घोषणा करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती
प्रदर्शन की मुख्य मांगों में यूनियन प्रधान प्रेमपाल ने कहा कि चिरायु कार्ड बनाने के नाम पर नवंबर 2023व 24 में कच्चे कर्मचारियों की वेतन से 15 00 रुपए काट लिए गए। जिनका आज तक कोई हिसाब किताब नहीं है ना ही अभी तक कोई कार्ड बनाए गए। इसके कारण कर्मचारियों को अपने आश्रितों का इलाज करने का लाभ नहीं मिल पा रहा। कर्मचारियों को तुरंत चिरायु कार्ड दिए जाएं ।महंगाई को देखते हुए उनके वेतन में करीब 20% की बढ़ोतरी की जाए ।रिटायर होने पर सेवा पुरस्कार के रूप में आर्थिक लाभ दिया जाए। पीएफ के खाते का ठीक रख रखाव किया जाए जिसमें अनियमित के चलते कर्मचारियों के खाते ठीक से नहीं चल रहे। कच्चे कर्मचारियों को उनके गृह जिले में तबादला लिए किया जाए ।कम वेतन के कारण दूसरे राज्य के जिलों में नौकरी करना उनका मुश्किल है। इस मौके पर सतबीर वरिष्ठ उप प्रधान, नरेश, अजित, देसराज, ओमप्रकाश, अश्रुदीन, राहुल, हरकेश, मौजूद थे।