जिला स्तरीय वन महोत्सव में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने एक पेड़ मां के नाम से किया पधारोपण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह।उप मंडल तावडू के गांव रंगाला में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने का काम इस वन महोत्सव में किया गया है। संजय सिंह ने कहा कि वन महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों द्वारा लगभग 5000 पौधे रोपित किए गए हैं जो कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश पेड़ों को पेंशन देने के मामले में ऐसा पहला राज्य बना है। जब किसी पेड़ की आयु 75 साल से अधिक हो जाती है तो उस पेड़ को प्रदेश सरकार 3200 रूपए पेंशन दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गांव में एक हर्बल पार्क बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी लाभ के कार्य कर रही है और वह लोगों की हर सुख सुविधा के लिए ऐसी नीतियां बना रही हैं जिसे आम लोगों का जीवन सरल हो सके । उन्होंने कहा कि हमारा देश महापुरुषों का देश है और आज हम यदि खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह हमारे वीर शहीदों की बदौलत है। पर्यावरण को शुद्ध रखने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ हम सब लोगों की भी बनती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने पूर्वजों के नाम पेड़ लगाकर उसकी रखवाली करें और वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें। जब हम पेड़ लगाकर उसकी रखवाली और सेवा करते हैं और जब वह बड़ा होता है तो हमें एक आत्मिक शांति मिलती है। वन मंत्री ने अपने संबोधन से पहले त्रिवेणी लगाकर वन महोत्सव की मुहिम को आगे बढ़ाया।
जिला स्तरीय वन महोत्सव में उपायुक्त ने भी किया पधारोपण
बिना हरियाली के नहीं आ सकती जीवन में खुशहाली : धीरेंद्र खडग़टा
जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने त्रिवेणी का पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया ताकि युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य मिल सके और ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को पर्यावरण के संदर्भ में जागरूक करें और प्रकृति के बचाव में जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे को अपने बच्चों की तरह स्नेह व प्यार दें। तभी पेड़ पौधे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिना हरियाली के जीवन में खुशहाली नहीं आ सकती। जब हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर एसडीएम तावडू संजीव कुमार, जिला वन अधिकारी प्रदीप गुलिया, रंगाला गांव के सरपंच मुकेश शाहिद विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित थे।