पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं : भाल सिंह भाटिया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह। राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोराली के परिसर में सोमवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्कूल इंचार्ज ने कहां कि पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।जिसपर स्कूल के सभी छात्रों व स्कूल स्टाफ ने मिलकर पौधरोपण किया। स्कूल के इंचार्ज भाल सिंह भाटिया ने बताया कि आजकल वैश्विक स्तर पर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण बड़ी संख्या में पेड़ों को काटना है। उन्होंने आगे बताया कि आज धरती पर अरबों पेड़ लगाने की जरूरत है। इसके लिए हर हाथ को पौधरोपण से जुड़ना ही होगा। इस अवसर पर उपस्थित छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। आज के पौधरोपण के इस कार्यक्रम में स्कूल का सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।