एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज
अभियान के तहत प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए लगाए जाएंगे डेढ़ करोड़ से अधिक पेड़ पौधे
City24 news/संजय राघव
सोहना | पर्यावरण वन एवं खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए डेढ़ करोड़ पौधे रोपे जाएंगे।खेल एवं वन विभाग मंत्री संजय सिंह एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत सोहना विधानसभा के गांव सांप की नंगली से शुरू की वह लोगों सेआह्वान किया कि पर्यावरण
को बचाने के लिए इस अभियान में सभी सहयोग करें। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुग्राम में डेढ लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि सरकार ने पेड़ों की रखरखाव के लिए पेंशन योजना शुरू की है 75 साल से बड़े पेड़ के रखरखाव के लिए ₹2500 सालाना पेंशन दी जाएगी। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के जरिए पेड़ों के महत्व को बताया गया व वन विभाग की योजना से भी लोगों को अवगत कराया गया।
मंत्री ने कहा कि सभी लोग मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे इसलिए इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चितकरे। स्कूल व सड़को पंचायती जमीन के किनारे-किनारे छायादार पेड़ लगाए
इस अभियान से विद्यार्थी,शिक्षक और पालक अपने लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते तक पालन पोषण एवं सुरक्षा करेंगे. पौधारोपण के लिए उचित ऊंचाई के पौधे वन विभाग से मिलेंगे।सभी अधिकारी कर्मचारी भी परिसर में एक पेड़ अपनी मां के नाम पर रोपण करेंगे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू । मंत्री ने कहा कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है. हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है. जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता.
बाइट संजय सिंह पर्यावरण वन एवं खेल कूद विभाग राज्य मंत्री
बाइट अनंत पांडे वन विभाग अधिकारी