समाधान शिविर हो रहा है आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान : एडीसी
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 25 शिकायतों पर हुई सुनवाई
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 25 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनके समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस आयोजन करवाया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। îआमजन की शिकायतों पर सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं। ऐसी शिकायतों का तुरंत मौके पर ही समाधान किया जाता है जिनका निदान मौके पर ही संभव है। जबकि अन्य शिकायतें जिनका मौके पर ही समाधान संभव नहीं है उनकी समस्याओं का निर्धारित समय में समाधान करने के जिला उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के निदान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह है लगातार नागरिक अपनी शिकायतें लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम विशाल, डीएसपी अजायब सिंह, डीएफएसओ राजेश्वर मुद्गील सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।